BREAKING
पंचायत सचिवों की हड़ताल का 18दिन पूर्ण फिर भी शासन से कोई पहल नहीं जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. विधायक मंडावी के अनुशंसा से विभिन्न निर्माण कार्यों को मिली स्वीकृति डी एन टी के छात्र और शिक्षक का 'प्रेरणा कार्यक्रम' के तहत अहमदाबाद के लिए चयन - दल रवाना डी एन टी में सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषितशत प्रतिशत रहा परीक्षाफल*
अंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी मेमुस्लिम समाज के लोगों ने ईद मनायी।

मोहला मानपुर अम्सामचारबागढ चौकी मे
मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद

मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी मे
मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद मनायी।

जिला मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी सहित सभी मस्जिदों में बहुत बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद नमाज पढ़ी। ईद की नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दी. बच्चे इस मौके पर काफी खुश नजर आए. बड़े, बुजुर्ग सभी अल्लाह ताला का शुक्रिया करते दिखाई दिए. बाजारों में भी छोटे-छोटे बच्चे ईद के मौके पर एक दूसरे को गले लगाते दिखे. ईद के मौके पर बड़े-बुजुर्गों ने बच्चों को ईद मुबारकबाद दी और उन्हें गले लगाकर उनसे स्नेह जताया. छत्तीसगढ़ में छोटे-छोटे बच्चे बहुत ही खूबसूरत लिबास में नजर आ रहे हैं और एक दूसरे को गले मिलकर ईद मुबारक कह रहे हैं।
आज हिंदी नव वर्ष व चैत्र नवरात्रि,के पावन पर्व पर व रमजान के मौके पर आज मुस्लिम समाज के लोगों ने मानपुर में निकले प्रभात फेरी को पानी पिलाकर, व चाकलेट से स्वागत किया।
ईद-उल-फितर, रमजान के अंत में महीने भर के उपवास को तोड़ने के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है. इसलिए इस दिन खानपान भी खास होता है. ईद के त्यौहार के समय ‘सेवइयां’ (सेंवई) त्योहार का पर्याय बन गई हैं. इस मौके पर कई घरों में सेवईयां बड़े खास तरीके से बनाई जाती है. वहीं कई जगहों पर बिरयानी बनाकर दावत देने का भी रिवाज है। जिले के जनप्रतिनिधियों व बड़े नेताओं ने दी ईद की मुबारकबाद दी है।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!