

डौंडीलोहारा,,वार्ड क्रमांक 14व वार्ड क्रमांक 15में पानी की किल्लत व परेशानियों को देखते हुए वार्ड पार्षद 14व वार्ड पार्षद 15 के पार्षद राजेन्द्र निषाद व किशोर दिवान के द्वारा 5एच पी का मोटर लगवाया गया,,दोनो पार्षद द्वारा लगातार वार्ड की समस्यायों को दूर करने लगातार सतत् प्रयास कर वार्ड की समस्यायों को हल किया जा रहा है नगर पंचायत डौंडीलोहारा में कांग्रेस से चार पार्षद है पर राजेन्द्र निषाद व किशोर दीवान ने लगातार नगर पंचायत में एक्शन लेकर कुछ लोगों द्वारा नगर पंचायत को बदनाम किया जा रहा था पर दोनो पार्षद द्वारा पहल कर नगर पंचायत में सी एम ओ से वार्तालाप कर सच्चाई का उजागर किया*