
सामाचार।
युवा रक्तदाता संगठन मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के तृतीय स्थापना दिवस की बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं
दिनांक 28/03/2025 दिन – शुक्रवार को संस्था के स्थापना दिवस के अवसर में मोहला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में विशाल रक्तदान शिविर व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (गौरव जैन, डॉक्टर) एवं डीबी ग्रुप के सौजन्य में युवा रक्तदाता संगठन द्वारा आयोजित किया गया जिसमें 61 यूनिट ब्लड शहीद ब्लड सेंटर दल्लीराजहरा को सौंपा गया और संस्था द्वारा शिविर में नए रक्तमित्र एवं सभी रक्तदाताओं का आभार व कार्यकर्ताओ को बधाई शुभकामनाएं दिया गया।

शहीद ब्लड बैंक दल्लीराजहरा द्वारा हेलमेट, प्रमाण पत्र एवं संस्था के माध्यम से सम्मान किया गया और बताया गया कि यातायात सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि यह दुर्घटना के समय सिर को होने वाली गंभीर चोटों से बचाता है, हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटनाओं में जानमाल की क्षति को कम करने में मदद मिलती है।
कार्यक्रम की शुभारंभ मोहला नगर सेठ और हमारे आदरणीय बड़े भईया श्री संजय जैन जी(समाजसेवी) एवं श्री पारस सोनी जी(डॉक्टर) और संस्था के संयोजक श्री परवीन पटेल जी के करकमलों द्वारा किया गया साथ ही इस आयोजन में श्रीमती नम्रता सिंह जी(जिला पंचायत अध्यक्ष)श्री हेमदास मंडावी जी, लिमेश रावटे जी, श्री करण माहला जी, श्री सुनील निर्मलकर जी, गोविंदा भैंसारे जी, श्री लोमस चौरके जी, श्री संतराम मरकाम जी, श्री किशन जी, मनोज यादव जी, योगेश लाठिया जी, प्रदीप उसेंडी जी, एवं पूरी टीम के सदस्य और दल्लीराजहरा डीबी ग्रुप से बड़े भईया श्री दीपक साहू जी(संयोजक), नियाज़ भाई, श्री सुमित जैन जी, दानेश्वर आर्य, श्री संतोष रात्रे जी, सूरज गुप्ता, सत्यम ब्लड ग्रुप संयोजक श्री चित्रांगण साहू, श्री नीलकंठ कोमरे सर, अंकुश देवांगन जी और ब्लड बैंक टीम से किरण करियारे, निकिता एवं अन्य सदस्य साथ ही मोहला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के समस्त स्टॉपगण उपस्थित रहे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।