
विशाल रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न .
आज मोहला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में विशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और सेवा कार्य में सहयोग दिया।




इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नम्रता सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस पुनीत कार्य की सराहना की और सभी रक्तदाताओं व चिकित्सकों का उत्साहवर्धन किया।
❤️ रक्तदान – महादान!
🏥 स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है!
सभी सहयोगियों, चिकित्सकों और समाजसेवियों का हृदय से धन्यवाद!
रक्तदानमहादान #स्वास्थ्यशिविर #मोहलामल्टीस्पेशलिटी_हॉस्पिटल #समाजसेवा #निःस्वार्थसेवा
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट