200 बेड हास्पिटल के टेंडर मे ही गड़बड़ी-इन्द्र शाह मंडावी

200 बेड हास्पिटल के टेंडर में ही गड़बड़ी !
मोहला।
नवीन जिला मोहला-मानपुर-
अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत जिला मुख्यालय मोहला में 35 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाले 200 बेड के जिला अस्पताल के निर्माण कार्य के लिये टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए क्षेत्र के विधायक इंद्रशाह मंडावी भी अब ऐक्शन मोड पर आ चुके हैं। उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित राज्य के मुख्य सचिव अमिताभजैन, विभागीय सचिव अमित कटारिया, सीजीएमएससी की प्रबंध संचालक पदमिनी भोई के अलावा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी की कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति को भी पत्र लिखा है।

विधायक श्री मंडावी ने अपने पत्र में सीजीएमएससी की कार्य शैली पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ये विभाग अपनी कार्यशैली के चलते आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। पूर्व में भी यहां कई बड़े घोटालों का पर्दाफाश हो चुका है, जिसकी जांच राज्य और केंद्र स्तर पर चल रही है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा लगातार
विधायक इंद्रशाह मंडावी ने सीएम को पत्र लिखा, जांच कराने की मांग
नियम कानून को दरकिनार करते हुए कार्य किया जा रहा है, जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही हैं। अतः इस मामले में प्रदेश जांच स्तरीय कमेटी गठित कर इस मामले की जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।