*शेरपार की शिक्षका बरखा वासनिक की वाहनकी टक्कर से मौत..? **

शेरपार की शिक्षका बरखा वासनिक की वाहन की टक्कर से मौत……
मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी/दल्ली राजहरा –
कल शाम 4:30 बजे के आसपास नेशनल हाईवे क्र. 930 में शेरपार हाईस्कूल की शिक्षिका श्रीमती बरखा वासनिक उम्र 35 वर्ष अपने स्कूल में पदस्थ भृत्य श्रीमती मथुरा मण्डावी के साथ मानपुर चौक की ओर आ रही थी तभी हितकसा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना हुई। दुर्घटना में बरखा वासनिक की मौके पर मौत हो गई साथ में स्कूटी में सवार मथुरा मण्डावी को गंभीर चोट आई जिसे संजीवनी 108 के माध्यम से तत्काल शासकीय


अस्पताल चिखलाकसा लाया गया इसके पश्चात् मथुरा मण्डावी की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर कर दिया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बरखा वासनिक दुर्ग अपने मायके में रहती थी। उसके दो बच्चे थे 7 वर्ष की बेटी एवं 6 वर्ष का बेटा था। मृतिका के पति शिशुपाल वासनिक बिजली विभाग में कार्यरत हैं राधिका नगर भिलाई में रहता था। मृतिका 7 व 8 वर्षों से पति से विवाद होने के कारण अपने मायके शंकर नगर दुर्ग में अपने बच्चों के साथ रहती थी। वही घायल मथुरा मण्डावी उम्र 45 वर्ष ग्राम परसोदा बालोद की निवासी हैं। दोनो स्कूल की छुट्टी होने के पश्चात् दोनो स्कूटी से मानपुर चौक की ओर आ रही थी। तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से हितकसा के पास दुर्घटना घटी दुर्घटना करने वाला वाहन मौके से फरार हो गया।
मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी जिले के पत्रकारों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।