BREAKING
नम्रता सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय का किया शुभारंभ। भाजपा की जिला बैठक मोहला मे संपन्न... भाजपा की जिला बैठक मोहला मे संपन्न... पंचायत सचिवों की हड़ताल का 18दिन पूर्ण फिर भी शासन से कोई पहल नहीं जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज..
अंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

आमंत्रण

💐💐आमंत्रण 💐💐

भारतीय जनता पार्टी के सभी सम्माननीय कार्यकताओं को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष जो रहा है कि जिला पंचायत का प्रथम सम्मेलन कार्यक्रम रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री संतोष पांडेय जी उपस्थित रहेंगे जिसमें जिला एवं मंडल के सभी पदाधिकारीगण, जिला एवं मंडल के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण, सभी वरिष्ठजनों एवं सभी कार्यकर्ताओं आपकी गरिमामयी उपस्थिति हमारे लिए प्रेरणास्रोत होगी।

आप सभी सादर आमंत्रित है।💐💐💐

दिनांक:22/03/2025
समय:10 बजे
स्थान: डी.आर.सी. भवन माड़िगपीडिंग धेनु विनीत

श्रीमति नम्रता सिंह
जिला पंचायत अध्यक्ष
भाजपा जिलाध्यक्ष
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!