BREAKING
क्रमोन्नत वेतनमान देने का जनरल आदेश जारी करें मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौपा ज्ञापन सुशासन तिहार मे धोबेदंड मे आयोजित समाधान शिविर मे 3499आवेदको के मिला अपनी समास्याओं से निजात पाने का... - ग्राम परवीडीह एवं ग्राम हिड़कोटोला के सरहदी सीमा विवाद के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ल... - ग्राम परवीडीह एवं ग्राम हिड़कोटोला के सरहदी सीमा विवाद के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ल... - ग्राम परवीडीह एवं ग्राम हिड़कोटोला के सरहदी सीमा विवाद के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ल... - ग्राम परवीडीह एवं ग्राम हिड़कोटोला के सरहदी सीमा विवाद के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ल... - ग्राम परवीडीह एवं ग्राम हिड़कोटोला के सरहदी सीमा विवाद के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ल... सुशासन तिहार2025 सुशासन तिहार2025
छत्तीसगढ़मोहला

भाजपा पार्षदों के सहयोग व निर्दलीय पार्षदों के समर्थन से पवन गुप्ता बने नगर पंचायत* अम्बागढ़चौकीके उपाध्यक्षजीत हुई 11-05 के अन्तर से।*

आज नगर पंचायत अम्बागढ चौकी मे नगर पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव समपन्न हुआ। जिसमे भाजपा से पवन गुप्ता ने अपना, व कांग्रेस प्रत्याशी से रीतेश मेश्राम ने अपना नांमाकन दाखिल किया।
जिसने पवन गुप्ता को11व रितेश मेश्राम को 05वोट मिले।
नगर पंचायत अम्बागढ चौकी Says 08भाजपा के03 निर्दलीय पार्षदो सहित कुल मिलाकर 11पार्षदो का वोट पवन गुप्ता को मिला। 11-05के अन्तर से पवन गुप्ता नगर पंचायत अम्बागढ चौकी के उपाध्यक्ष बने।


नगर पंचायत अम्बागढ चौकी मे उपाध्यक्ष को शपथ दिलवाई गई। जीतपर पवन गुप्ता ने कहा कि, नगर पंचायत सभी के निर्वाचित पार्षदोंव भाजपा संगठन का आभार व धन्यवाद। सहयोग के लिए सभी का आजीवन ऋणी रहूंगा। सभी पार्षदों के साथ मिलकर चौकी नगर पंचायत का विकास तेजी के साथ करेगे।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष नम्रता सिंह सहित जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी, नागरिक गण, व पत्रकार उपस्थित रहे। चुनाव बडे शांति पूर्ण हुआ। जीत पर नगर मे जगह फटाके फोडकर व मिठाईयाँ खिलाकर जीत की खुशी मनाई गई।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!