नगर की राजनीति व बदहाली ने सवालिया निशान खड़ा कर दिया है सामाजिक कार्यकर्ता


डौंडीलोहारा नगर की सामाजिक कार्यकर्ता महिला हुलसा साहू जो हमेशा नशा मुक्ति अभियान के तहत नगर के लोगों को नशा अभियान के तहत नगर में सामाजिक रचानात्मक कार्य करवाए जो नगर इतिहास में महत्वपूर्ण उपलब्धि रखती है
व हाल में नगर पंचायत चुनाव में महिला प्रत्याशी के रुप में राष्ट्रीय पार्टी के दिग्गज लोगों के सामने अकेली घर की चाहरी दिवारी से निकलकर नगर में हुंकार भरी उन्होने नगर की बदहाली पर नगर पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की निष्क्रियता बताया
व कहा की कांग्रेस शासन काल में पूर्व कैबिनेट मंत्री के द्वारा करोड़ो विकास के लिए राशि स्वीकृत करवाई पर जिम्मेदार लोगों ने नगर के विकास के लिए कोई रुपरेखा तैयार न कर कमीशन व मनमानी कर नगर को विनाश की गर्त पर धकेल दिया व प्रतिपक्ष भाजपा के जिम्मेदार लोगों ने आवाज उठाने की हिम्मत तक नही जुटाई,,व केन्द्र सरकार की बड़ी बड़ी बाते कर फोटो शेसन करवाकर एक फोटो को आठ दैनिक पत्रिका में ऐसे बखान बाजी करेंगे जैसे पुरा जग जीत लिया,यहां परिवार वाद व सत्ता सरकार की मलाई चाशनी खाने व सत्ता के लोभी जो पार्टी बदलना उन लोगों को अधिकार है और मनमानी पार्टी उनको छुट दे रखी है यहां ऐसे महिला को मंडल अध्यक्ष बनाया जा रहा है जो नगर के जनता उनको नही जानती वही परिवार के लोग कांग्रेस व भाजपा में रहकर सत्ता सरकार की मलाई खाने में व्यस्त है अगर ऐसे जिम्मेदार लोग जो नगर में नेता बनने व समस्याओं को हल करने की बात कहते है तो विकास करे,, बेहतरीन कार्य करेगा तो जनता क्यों शिकायत करेगी,,आपकी बखान करेगी पर यहां बड़ी बड़ी नेतागिरी की बाते करना शौक है हाल में ही नगर मुख्यालय के हृदय स्थल पर बनने को मंगल भवन जो करोड़ो की राशि का बंदरबांट होकर शराब व गांजा पिने का अड्डा बन गया है जिसका ठेकेदार आज तक कभी इस पर गंभीरता से लेकर नगर हित के लिए नही सोचा,,हुलसा चौहान ने मुख्यालय का सबसे बड़ा हाट बाजार व महिलाओं के लिए प्रसाधन व शौचालय की व्यवस्था पर महिलाओं के साथ अन्याय बताया व हाट बाजार पर पौनी पसारी जगह पर किराया भंडार वालों का अड्डा ऐसे बना है की पुरा पौनी पसारी किराया भंडार है,,पुराने बस स्टैंड की बदहाली गंदगी बदबू स्टैडियम की बदहाली,पानी की किल्लत,नगर में नशा एक ऐसे विकराल रुप धारण कर लिया है जो जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता पर सवालिया निशान लगा दिए हैं*