डौंडी लोहारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में होली शान्ति पूर्वक मानने की दी जानकारी

डौंडी लोहारा,,,,आज शान्ति समिति की बैठक डौंडी लोहारा थाना में बुलाया गया था जिसमें आने वाले 13 व 14 मार्च को होने वाले होलिका दहन व होली के त्यौहार को लेकर कुछ जरूरी दिशा निर्देश व सुझाव दिए गए है जिसमें तीन सीट मोटरसाइकिल में सवारी न करे मुखौटा पहनकर होली खेलने पेंट व गीली होली का इस्तेमाल न करे नशीली पदार्थ का सेवन न करे (शराब भांग व गंजा) दसवीं बारहवीं के होने वाले पेपर की लेकर भी बात की गई व डीजे नगाड़ा आदि विषयों पर चर्चा की गई है । *और उसे दिन (14 मार्च) जुमा भी हैं जिसे देखते हुए हम सभी लोगों को थोड़ा सावधान रहकर घर से निकलने और अपने बच्चों का भी ख्याल रखने की जरूरत है किसी से बेवजह किसी भी मुद्दे पर बहस ना करें या ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे हमारे जमात का नाम खराब हो हमारा इस्लाम अमन व शांति का पैगाम देता है इस बात को अपने काम व अख्लाक से भी झलकना चाहिए।*