
मोहला थाने मे होली व रमज़ान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक…
होली व रमज़ान पर्व शांति पूर्वक मनाने के लिये कहा गया।
ताज खान थानेदार ने ली शांति समिति की बैठक।
बैठक मे शामिल हुए ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच, उप सरपंच पंच, जनप्रतिनिधी गण, व्यापारी गण, व पत्रकार…



आसामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी, वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, तेज रफ्तार से गाडी चलाने पर होगी चालानी कार्यवाही।
खेल मैदान पर रोशनी व सूचना मिलने पर गांजे, अवैध शराब विक्रय पर कार्य वाही।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।