BREAKING
- मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले को ओवरऑल परफॉरमेंस ऑन इम्प्लीमेंटेशन ऑफ प्रधान मंत्री फसल बीमा योजन... अध्यक्ष जिला पंचायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने "मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत की आवास सर्वे"- अध्यक्ष जिला पंचायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने "मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत की आवास सर्वे"- "विकासखंड सचिव व स्काउटर प्रतिनिधियों की अध्यक्ष श्री टेकाम से सौजन्य भेंट, स्काउटिंग विस्तार पर हुई... निवेन्द्र सिंह टेकाम से सौजन्य भेंट व स्काउटिंग विस्तार पर हुई चर्चा - सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तायुक्त निराकरण के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य... - सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तायुक्त निराकरण के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य... नगर पंचायत डौंडी लोहारा विधायक अनिला भेड़िया और गोपी साहू ने जनहित में रखी मांग महिला बाल विकास मंत्री से मिले विनय बघेल बाबा साहेब आंबेडकर शोषितों, वंचितों के मसीहा -इन्द्रशाह मंडावी
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

नगर पंचायत चिखलाकसा के प्रांगण में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन।

नगर पंचायत चिखलाकसा के प्रांगण में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन।

चिखलाकसा:-

आज दिनांक 05.03.2025 को नगर पंचायत चिखलाकसा के प्रांगण में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ! ऊक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री चेमन देशमुख जी,जिलाध्यक्ष भा.ज.पा.  जिला बालोद, अध्यक्षता माननीय श्री पवन साहू जी, पूर्व जिलाध्यक्ष भा.ज.पा. जिला बालोद,

विशेष अतिथी माननीय श्री योगेन्द्र सिंन्हा जी मंडल अध्यक्ष ,भा.ज.पा. कुसुमकसा की उपस्थिति में एवं अनुविभागीय अधिकारी डोंडी श्री रामकुमार सोनकर द्वारा नवनिर्वाचित श्रीमती कुन्ती देवांगन  जी एवं पार्षदगणों को शपथ दिलाया गया! ऊक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अरविंदनाथ योगी समस्त जनप्रतिनिधि, सभी नगरवासी, व समस्त अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे!

Back to top button
error: Content is protected !!