BREAKING
- पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ग्राम आवास प्रगति सभा में हुई शामिल
चिखलाकसाछत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

अटल बिहारी वाजपेयी के 100वी जयंती पर चिखलाकसा के पुष्पवाटिका में अटल परिसर भूमिपूजन का कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से किया गया !



दल्लीराजहरा:-

नगर पंचायत चिखलाकसा में आज दिनांक 25.12.2024 को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 100वी जयंती का कार्यक्रम नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड क्र03 के पुष्पवाटिका में अटल परिसर भूमिपूजन का कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से किया गया ! भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के फोटो पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ! छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री विष्णुदेव साय जी एवं उपमुख्यमंत्री आदरणीय श्री अरुण साव जी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया !

नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड क्र 03 अटल वार्ड के पुष्पवाटिका में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमिपूजन किया गया ! मुख्य रूप से उपस्थित मुख्य रूप से भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोमेश साहू उपस्थित थे उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु बर्तन बैंक की घोषणा की गयी जिसके अंतर्गत किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम हेतु थाली, गिलास, निशुल्क दिया जायेगा जिससे डिस्पोजेबल बर्तनों की उपयोगिया कम होगी जिससे पर्यावरण की सुरक्षा व गाय-माता की रक्षा होगी ! कार्यकम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर प्रकाश डाला व सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण किया सभी अतिथियों द्वारा पुष्पवाटिका में सफाई अभियान किया गया !

कार्यक्रम में मुख्य मुख्य अतिथि – सोमेश साहू जी, अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भिखी मसिया जी, विशेष अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री अब्दुल इब्राहिम सैययद जी , किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री मितेन्द्र वैष्णव जी, पार्षद वार्ड क्र.03 श्री ताराचंद पाथोडे जी, पूर्व उपाध्यक्ष श्री भरत भाई पटेल जी व श्री विजय डड़सेना, पार्षद वार्ड क्र.13 श्रीमती विमला जैन, पार्षद वार्ड क्र.11 श्रीमती लीला डड़सेना, पार्षद वार्ड क्र.10 श्रीमती सुनीता गुप्ता, प्रदेशसह-सोशल मिडिया प्रभारी श्री हितेश मेश्राम, पूर्व पार्षद वार्ड श्रीमती लता पाथोडे, श्री विरेंद्र पासवान, श्री तुलसी सिन्हा, श्री शंकर साहू  एवं नगर पंचायत चिखलाकसा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अरविंद नाथ योगी, उपभियन्ता श्री राकेश कुमार पाठक सर, मंच संचालन का कार्यभार श्री जी आर सोरी सर द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम समस्त कर्मचारीगण एवं समस्त नगरवासी उपस्थित थे !

Back to top button
error: Content is protected !!