BREAKING
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण पालकों व शिक्षकों की पहल से पुतरगोंदी कला के बच्चों को ट्रेक शूट वितरण...
Newsअंबागढ़ चौकीमोहला

कलेक्टर-पुलिसअधीक्षक ने किया ग्राम विचारपुर के ग्रामीणों से मुलाकात।

कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक ने किया ग्राम विचारपुर के ग्रामीणों से मुलाकात

ठेकेदार के चंगुल से छुटने पर जताया पुलिस और जिला प्रशासन का आभार

जिला कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने आज महाराष्ट्र के धाराशिव जिला के तुलजापुर थाना अंतर्गत गुलहल्ली गांव में ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती रोककर काम कराने के मामले में पीड़ित ग्राम विचारपुर के ग्रामीणों से मुलाकात किए।

ग्रामीणों ने बताया कि महाराष्ट्र नांदेड़ के ठेकेदार ने हम सभी मजदूर ग्रामीणों को मिर्ची तोड़ने के नाम से मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र नांदेड़ ले गया था लेकिन ठेकेदार ने मिर्ची तोड़ने का काम न करवाकर गन्ना कटाई के काम में जबरदस्ती लगाया। हम सभी ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन जान बुझकर हमारे इच्छा के विरुध्द कार्य कराते रहे और ठेकेदार ने किसी भी प्रकार का मजदूरी का भुगतान नही किए है।

कलेक्टर एवं एसपी के द्वारा ग्रामीणों को ठेकेदार के विरूध्द कड़ी कार्यवाही एवं मजदूरी का भुगतान किए जाने का आश्वासन दिए है। साथ ही आम जनता से अपील है कि अन्य राज्यों में नौकरी मजदूरी के लिए जाते समय अपने गांव के कोटवार व थाना प्रभारी को अवश्य सूचित करें।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!