नगर पालिका दल्लीराजहरा को स्वरोजगार घटक में समग्र प्रदर्शन हेतु राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया।
नगर पालिका दल्लीराजहरा को स्वरोजगार घटक में समग्र प्रदर्शन हेतु राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गयाl
रायपुर:-
राजधानी रायपुर मे 12 दिसंबर को दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णुदेव साय,उपमुख्यमंत्री एवं नगरी प्रशासन मंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, नगरी प्रशासन सचिव बसवराजू,मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूड़ा शशांक पांडे, उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील अग्रहि की गरिमामय उपस्थिति में उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर पालिका दल्ली राजहरा को स्वरोजगार घटक में समग्र प्रदर्शन हेतु राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गयाl सम्मान ग्रहण करने मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर,मिशन मैनेजर केतन नायक, इन्द्र यादव,सामुदायिक संगठन उमेश्वरी नेताम, हेमलता बघेल,लक्ष्मी सिन्हा मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं स्ट्रीट वेंडर्स को वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेश की जानकारी दी गई l कार्यशाला में आरबीआई और राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के अफसर शहरी पथ विक्रेताओं को वित्तीय साक्षरता, वित्तीय समावेश, डिजिटल अरेस्ट, पे एटीएम, एवं गूगल पे में भी डिजिटल की जानकारी दी गई ।
नगर पालिका दल्ली राजहरा द्वारा वर्ष 23-24 में स्वरोजगार कार्यक्रम अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण 69 हितग्राही, 35 स्व सहायता समूह के बैंक लिकेज, वित्तीय वर्ष 24-25 में व्यक्तिगत ऋण के 22 हितग्राही एवं 18 स्व सहायता समूह के बैंक लिंकेज एवं पीएम स्वनिधि अंतर्गत 405 हितग्राहीयों को बैंक के माध्यम से ऋण प्रदान कर वित्तीय सहायता दी गई।