जनजाति गौरव दिवस का आयोजन 15नवम्बर को
– जनजाति गौरव दिवस का आयोजन 15 नवंबर को
– विभागीय स्टॉल के माध्यम से योजनाओं को रेखांकित किया जायेगा
– आदिवासी समाज के अनेक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित
मोहला 12 नवंबर 2024। भारत सरकार जनजाति कार्य मंत्रालय के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर 15 नवंबर को एक दिवसीय जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में जिला स्तर पर जनजाति गौरव दिवस का आयोजन स्थानीय दशहरा मैदान मोहला में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं, सेवाओं, कार्यक्रमों को प्रदर्शित करते स्टॉल लगाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं सेवाओं और कार्यक्रमों से आदिवासी समाज के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आदिवासी गौरव दिवस को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व का निर्वहन प्राथमिकता से करने निर्देशित किया है।
उल्लेखनीय है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को बिहार राज्य के जमुई में जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान एवं उनके वंशजों का सम्मान किया जाएगा। प्रधानमंत्री जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत ग्राम स्तर, विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सभी चिन्हांकित ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वन अधिकार अधिनियम, पेसा अधिनियम, सतत विकास लक्ष्य का पंचायत स्तर पर स्थानीयकरण एवं गौरवशाली जनजाति इतिहास के बारे में चर्चा किया जाएगा। जिला स्तर, विकास खंड स्तर, छात्रावास, आश्रमो एवं प्रमुख स्थानों पर निशुल्क का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। विभागीय आश्रम, छात्रावास, एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खेल खेलकूद, निबंध, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, छात्रवृत्ति संबंधी जागरूकता, कैरियर काउंसलिंग, चित्रकार भाषा एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। सामाजिक आर्थिक विकास, आजीविका एवं उद्यमिता, कला संस्कृति और धरोहर, शिक्षा एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं जीवन शैली पर 26 नवंबर तक सुविधा अनुसार जिला स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर जन जागरूकता शिविर, एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आदिवासी समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाएगा।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।