BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
Newsछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: विधायक मंडावी को मिला एआईसीसी से बड़ी जिम्मेदारी, चंद्रपुर जिला में संभालेंगे प्रचार का जिम्मा

मोहला: विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मंडावी जी (पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन) को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्नीथला ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान जिला चंद्रपुर अंतर्गत गहन चुनाव प्रचार के लिए नामित किया है। विदित हो कि विधायक मंडावी राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रामदास मसराम विधानसभा आरमोरी क्षेत्र क्रमांक 67 के चुनाव प्रचार अभियान में सक्रिय सहभागिता निभा रहे है जिसके अंतर्गत विगत दो दिनों में कोरची एवं कोटगुल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोरची, बेतकाठी, आलीटोला, बोटेकसा, बिहिटेकला, कोटरा, भीमपुर, कोटगुल, वाको में चुनाव प्रचार किए है। संगठन में विधायक के सक्रिय सहभागिता एवं छत्तीसगढ़ सीमा से लगे क्षेत्रों में मजबूत पकड़ निश्चित ही कांग्रेस को बढ़त दिलाने में सहयोग प्रदान करेगी। लगातार दो दफा मोहला-मानपुर से भारी मतों से विधायक निर्वाचित होना तथा विगत दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत दिलाने में भी विधायक मंडावी अव्वल ही रहे है जिसका लाभ मिलेगा। इस दौरान विधायक मंडावी ने क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ डोर टू डोर तथा सभा के रूप में चुनाव प्रचार को जारी रखा है। इस दरमियान हकीमुद्दीन शेख जिला महासचिव कांग्रेस गडचिरोली, मनोज अग्रवाल तहसील अध्यक्ष कोरची, श्रवण मातलम जनपद पंचायत अध्यक्ष कोरची, रामदास साकरे तहसील अध्यक्ष (आर.पी.आई), रुखमन घाटघूमर परिवहन सेल अध्यक्ष कोरची, दिनेश शाह मंडावी अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर, लगनूराम चंद्रवंशी जनपद पंचायत अध्यक्ष मानपुर, जवाहर बोगा, हीरु विश्वकर्मा, राजेंद्र चक्रधारी, सुरजीत सिंह राजपूत, अजय सिंह राजपूत एवं स्थानीय कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहते है

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!