BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
Newsछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

धान में सुखत नहीं… इस वर्ष खरीदी  भी नहीं…

मोहल्ला:—“” धान में सुखत नहीं तो ……इस वर्ष खरीदी भी नहीं”””


छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी समिति कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 6685 रायपुर द्वारा अपनी जायज 3 सूत्रीय लंबित मांगो के समर्थन में आज ,जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी द्वारा अतिरिक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल एवं जिले के अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भाईलाल देवांगन ने बताया कि प्रदेश स्तरीय लंबित 3 सूत्रीय मागो के संबंध में प्रदेश संघ एवं जिला संघ द्वारा विगत दो वर्षों से शासन प्रशासन को लगातार मांग पत्र सौपा जा रहा था ,फिर भी आज दिनांक तक शासन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की मांग पूर्ति नहीं किए जाने पर प्रदेश संघ द्वारा आंदोलन की चरणबद्ध रणनीति तैयार किया गया है। चरणबद्ध आंदोलन के तहत 18 से 20 अक्टूबर 24 तक काली पट्टी लगाकर प्रदेश के 2058 समितियां में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा समिति में कार्य किया जाएगा एवं 21 तथा 22 अक्टूबर को जिला स्तर पर सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवं 22 अक्टूबर 24 को प्रदेश की मुखिया माननीय मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा जाएगा । तीन सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं होने की स्थिति में 4 नंबर 2024 से मांगों की पूर्ति तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन स्थान रायपुर में किया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रदेश के 2058 समितियां द्वारा अपनी जायज मांग जिसमें
1 मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी प्रतिवर्ष समितियां को तीन-तीन लाख रुपए का प्रबंधकीय अनुदान राशि प्रदान किया जाए।

2 सेवा नियम 2018 की आंशिक संशोधन करते हुए पुनरीक्षित वेतनमान लागू किया जाये।

3 समर्थन मूल्य धान खरीदी वर्ष 2023 24 में धान परिदान पश्चात हुई संपूर्ण सुखत की भरपाई करते हुए , आगामी वर्षों के लिए धान खरीदी नीति में आवश्यक सुधार किया जाये एवं सुखत का प्रावधान किया जाए।

नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में राइस मिलों की संख्या कम होने के कारण उपार्जित धान का उठाव बहुत देर से होने के चलते प्रतिवर्ष यहां के समितियां को सुखत का सामना करना पड़ रहा है ।समिति का कार्य धान उपार्जन का है ,लेकिन शासन प्रशासन की गलत नीति के कारण समिति संग्रहण केंद्र के रूप में भी कार्य करने को मजबूर हुआ है । इस सुखत की भरपाई समिति कर्मचारियों से किया जाना भी न्याय संगत नहीं है। जिले के 19 सहकारी समितियां द्वारा 27 उपार्जन केदो के माध्यम से विपणन वर्ष 2023 24 में तय लक्ष्य के अनुसार धान खरीदी नीति की परिपालन करते हुवे धान उपार्जन का कार्य किया गया लेकिन मार्केफेड की लापरवाही से कई महीनो तक धान फंड में पड़े होने के कारण तेज धूप के चलते जिले के 19 उपार्जन केंद्र में सुखत आया है । इस सुखत की भरपाई करने के लिए प्रदेश स्तर पर शासन को कई पत्र लिखा जा चुका है , लेकिन अभी तक शासन द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने के कारण हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया है। 21 एवं 22 अक्टूबर 2024 को जिला मुख्यालय मोहला में धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया गया है एवं मांग पूर्ति नहीं होने पर जिले के 19 सहकारी समितियां में कार्यरत समस्त समिति प्रबंधक ,सहायक समिति प्रबंधक ,लेखापाल लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर , विक्रेता, चौकीदार एवं दैनिक वेतन भोगी 4 नवंबर 2024 से रायपुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश उपाध्यक्ष आरिफ खान, जिला अध्यक्ष भाईलाल देवांगन, उपाध्यक्ष रहमतुल्ला कुरेशी एवं गिरधर साहू , सचिव रामकिशोर बांसोड़ , सहसचिव केमन साहू, कोषाध्यक्ष दुर्गेश कटेगा , संयुक्त सचिव लाल महाडोरे ,, संगठन मंत्री पुरुषोत्तम निषाद , गिरीश पाटर, तुलाराम निषाद , योगेश त्रिपुरे, लच्छू राम घावडे , सतीश कौर , पुनीत देशमुख मुकेश कुमार दुबे इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!