खाद्य विभाग की अनदेखी.. खबर का असर. होटल में अधिकारियों की दबिश।
क्या कार्रवाई होगी..आने वाला समय बताएगा..
मोहला के होटलों में खाद्य विभाग की टीम ने लिये परोसा जा रहे सामान का लिए नमूने।
मोहला से योगेन्द्र सिगने की रिपोर्ट।
प्रत्येक होटल में होना चाहिए फूड इंस्पेक्टर का नंबर जहां से तत्काल किया जा सके शिकायत ।
आए दिन होटल में भरोसा जा रहा है मौत का सामान इनको अपनी कमाई से मतलब है आम जनता इनका सामान खाकर भले अस्पताल में पड़े रहे इनको अपना आय का स्रोत दिख रहा है ।
रोडो से बड़ी-बड़ी गाड़ी धूल उड़ाते चल रही है मगर होटल में सामान को ढक कर नहीं रखा जा रहा है पूरा धूल एवं मक्खी से भरा गंदगी से भर भर ग्राहक को सामान परोसा जा रहा है !
होटल ऑन में कई एक्सपायर सामान भी देखने को मिल रहा है पेय पदार्थ एवं खाने के समान में आए दिन एक्सपायरी का शिकायत मिल रही है।
खाद्य पदार्थ जो परोसने जा रहा है होटल में ग्राहक की सही शिकायत पर उस पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि
साफ व ताजा खाद्य पदार्थ ग्राहक को मिले, तथा दुकानदार पर भी साफ़ सुथरा खाद्य पदार्थ ग्राहक को परोसे।