बालक प्रा.शा.मोहला में मनायी गई डा. अब्दुल कलाम की जन्म जंयतीछाया चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर, पूजा अर्चना कर, अब्दुल कलाम के अमर रहे के नारे लगाए गएबांटी गई पेन कापी ।छग के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह जी की जन्म दिन पर पहली से पांचवी हर वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को 5वीं की गई।जन्म जयंती के अवसर पर नम्रता सिंह, खोरबहरा यादव, योगेन्द्र सिगने, आदिल ख़ान,अमीत श्रीवास्तव,मयूर मेश्राम, शिक्षकाये,व पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थी उपस्थित रहे।