BREAKING
- पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ग्राम आवास प्रगति सभा में हुई शामिल
अंबागढ़ चौकीमोहला-मानपुर

आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भड़सेना में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिससे नव प्रवेश छात्र एवं छात्राओं में एक नई उमंग,उल्लास,उत्साह, का संचार हुआ ।

इस अवसर पर भाजपा जिला सोशल मीडिया सह संयोजक गजेंद्र मंडावी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी वृक्ष ऐसे ही बढ़ा नही हो जाता उसके लिए वर्षों पहले बीज किसी न किसी माध्यम से किसी के द्वारा लगाया जाता है।

ठीक उसी प्रकार आज आप सभी बीज रूपी छात्रों को शिक्षकों के द्वारा बोया जा रहा है जो कल वृक्ष के समान बड़ा होकर राष्ट्र निर्माण में भूमिका अदा करेंगे।
शिक्षा का मतलब केवल सरकारी नौकरी प्राप्त करना नहीं बल्कि शिक्षा का असली मायने मानव व्यवहार का विकास समाज का विकास और राष्ट्र का विकास करना है।

इस कार्यक्रम के अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती देवकी यादव जी, ग्राम पंचायत भड़सेना के सरपंच प्रमिला कोरेटी जी, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य रामकृष्ण चंद्रवंशी जी साला प्रबंध समिति के अध्यक्ष गीत राम कुंभकार , बुथ अध्यक्ष दिनेश करवाड़े, बुथ सचिव योगेश देखने, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भड़सेना के प्राचार्य आर. बी. सिंह जी , एवं समस्त शिक्षकगण , ग्रामवासी एवं समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।प्रेस विज्ञप्ति के लिये यह जानकारी जिला भाजपा शोसल मीडिया सह प्रभारी गजेन्द्र मंडावी ने दी है।

योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!