BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
अंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

महाराष्ट्र की तरह छत्तीसगढ सरकार भी  गौ माता  को राज्यमाता घोषित करें -संत श्री राम बालक दास महात्यागी..

महाराष्ट्र की तरह छत्तीसगढ़ सरकार भी गौ माता को राज्यमाता घोषित करें- संत श्री राम बालक दास महात्यागी

7 अक्टूबर को रायपुर में करेंगे सभा

मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गौ सेवी संत रामबालक दास महात्यागी जी अपने मंदिर संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज साजा क्षेत्र पहुंचे जहां पर ग्राम ठेलका, बेलतरा में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह गौ माता को राज्य माता घोषित किया गया इसी तरह छत्तीसगढ़ की सरकार भी गौ माता को राज्य माता का दर्जा प्रदान करें आने वाले 7 अक्टूबर को रायपुर दीनदयाल ऑडिटोरियम में जगतगुरु शंकराचार्य श्री अवीमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के सानिध्य में होने वाले गोध्वज स्थापना समारोह की जानकारी भी उन्होंने सबको दी साथ ही निवेदन किया कि हजारों की संख्या में हम भी रायपुर जाएंगे और गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाएंगे ज्ञात हो कि जगतगुरु शंकराचार्य जी के द्वारा श्री राम बालक दास जी को छत्तीसगढ़ प्रदेश के गोदुत के रूप में जिम्मेदारी दी है जिसके अंतर्गत 7 अक्टूबर के कार्यक्रम के लिए संत जी पूरे प्रदेश में प्रचार कर रहे हैं संत श्री ने प्रदेश के समस्त धार्मिक संगठनों सामाजिक संगठनों को 7 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में गौमाता के लिए रायपुर आने का आवाहन भी किया


Back to top button
error: Content is protected !!