BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

शहीद सुदामा स्टेडियम के समीप वार्ड .न-14 में संचालित खटाल से हो रही गंदगी

से निजात पाने नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौपा गया।

दल्लीराजहरा:-

आज छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर उनके सदस्य ने नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर से मुलाकात कर वार्ड नंबर 14 में खटाल हो रही गंदगी से निजात पाने और शहीद सुदामा स्टेडियम में हो रही सामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए दो चौकीदार नियुक्त करने के लिए ज्ञापन सौपा है l जिसमें कहा गया है कि शहीद सुदामा स्टेडियम नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित मजदूर केम्प क्षेत्र में एक मात्र स्टेडियम है।

जिसके सामने साहड़ा देव मंदिर का भी निर्माण कराया गया है एवं इसी से लगे हुए मैदान को रख रखाव की दृष्टि से नगर पालिका द्वारा सीमेंटीकरण भी कराया गया है। परन्तु मैदान के आजु बाजु में बसे खटाल मालिकों द्वारा प्रतिदिन शाम को गाय-भैंस का दूध निकालने के पश्चात इन बेजुबान पशुओं को इसी मैदान में रात भर के लिए छोड़ देते है। जिससे यह मैदान गोबर ही गोबर दिखाई देता है। मोहल्लेवासी इस गोबर के दुर्गधं से परेशान रहते है। यह कच्चे दफाई से आने जाने वाले लोगों का आम रास्ता है। और गाय-भैसे इसी रास्ते पर खड़ें एवं बंधे रहते है। जिससे किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने की पूरी संभावना बनी रहती है।

सुदामा स्टेडियम व खटाल के समीप वार्ड वासियों के पीने के पानी हेतु 02 बोरवेल्स नगर पालिका परिषद के माध्यम से करायी गयी है lजिससे मोहला शहीद चौक, बजरंग चौक, कच्चे दफाई के वार्डवासियों को पीने का पानी उपलब्ध होता है। परन्तु अब खटाल संचालित होने से बोर के पानी में गोबर के पानी का रिसाव होकर बोर के पानी के साथ मिल रहा है। वार्डवासी ये दूषित पानी पीने हेतु मजबुर है। जिससे वार्डवासी बिमार होने की आशंका के साथ जीवन व्यतीत करने हेतु मजबुर हो रहे है।

इसी रास्ते से गांधी विद्या मंदिर श्री साई शिशु मंदिर और कच्चे दफाई शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चे पढ़ने के लिए आना-जाना करते हैं l सबसे ज्यादा तकलीफ पैदल चलने वाले बच्चों को होती है उनकी जूता चप्पल तक इस गोबर और दलदल में धस जाते हैं l
उक्त खटाल मालिको को इस प्रकार की गंदगी के बारे में जानकारी देने पर वार्डवासियों से झगड़ा करने के लिए हमेशा तैयार रहते है।

शहीद सुदामा स्टेडियम मैदान में पर्यावरण को ध्यान में रखतें हुए पेड़-पौधे लगाए गए है, जिसकी देखरेख हेतु चौकीदार की आवश्यकता है।
अतः आप से अनुरोध है कि शहीद सुदामा स्टेडिसम के समीप स्थित मैदान एवं बोरवेल्स के पानी को पुर्णतः दुषित होने से बचाने हेतु संचालित हों रहे गाय भैस खटाल मालिको के उपर उचित कार्यवाही करें एवं शहीद सुदामा स्टेडियम के देखरेख हेतु दिन एवं रात्रि के लिए 02 चौकीदारों की नियुक्ति करने की असीम कृपा करें।

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने ज्ञापन की प्रतिलिपि
श्रीमती अनिला भेड़िया विधायक डौण्डी लोहारा अनुविभागीय अधिकारी/ सिटी मजिस्ट्रेट दल्ली राजहरा ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिका दल्ली राजहरा और प्रभारी, लोक निर्माण विभाग एवं वार्ड पार्षद क्र.14 को सौपा है l पत्र सौपने वाले में लैलन साहू, कृष्णा यादव, जगमोहन , पीलेश्वर ,डामेंद्र कुमार, रवि कुमार ,राहुल कुमार , मनहरण, मनोज कुमार , हरिशंकर साहू , कृष्ण कुमार , रवि कुमार , खेमलाल , नारद कुमार ,अश्वनी निषाद ,मोहनलाल , रामचंद , योगेश यादव , मोहित ,दिनेश कुमार ,हेमनाथ साहू ,तोरण कुमार , ईश्वर पटेल , नारद राम, देवेंद्र कुमार और अन्य साथी मौजूद थे l

Back to top button
error: Content is protected !!