पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती के उपलक्षय मे राजीव कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय फूटबाल प्रतियोगिता करवाई गयी


पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती के उपलक्षय मे राजीव कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय फूटबाल प्रतियोगिता करवाई गयी !
दल्लीराजहरा :-
बालोद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व मे आज दल्ली राजहंरा में पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्षय मे हम मे है राजीव कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय फूटबाल प्रतियोगिता करवाई गयी !

पुर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर बालोद जिले के दल्ली राजहरा मे एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता करवाई गयी कार्यक्रम से पूर्व स्व राजीव गाँधी जी के जयंती पर सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं उनके द्वारा किये गए कार्यों को याद किया गया तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी

, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप. मे नपा अध्यक्ष शिबू नायर जी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े जी जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस सुरेंद्र भेड़िया जी, जनभागीदारी अध्यक्ष रविजायसवाल जी, पार्षद रोशन पटेल जी, विवेक मसीह जी,विलियम भावरा ,रामु शर्मा जी, मौजूद रहे
इस प्रतियोगिता के आयोजन के राजहरा फुटबॉल एसोसिएशन के साथियों का विशेष सहयोग रहा व साथ ही आयोजन में मुख्य रूप से जसविंदर सिंह गिल , निहाल , कुणाल , आकाश सिंह , मयंक , राजू चौधरी , सी चंद्रहास , सुधीर , परितोष हंसपाल , अंकुश , मयंक यादव व अन्य युवा साथी उपस्थित रहे ।
