छत्तीसगढ़

सीपत : जमीन विवाद को लेकर चाकू, हसिया, एवं डंण्डा से प्राणघातक चोट पहुचाने वाले आरोपीयो को तत्काल किया गिरफ्तार…

सीपत : दिनांक 08.09.22 को डायल-112 को सूचना मिला कि ग्राम मोहरा में जमीन विवाद को लेकर दिलहरण उर्फ गौरीशंकर साहू अपने बड़े के साथ मिलकर जमीन बटवारा विवाद को लेकर चाकू हसिया हाथ मुक्का डंडा से मनहरण साहू सरोज साहू एवं संदीप साहू को मारकर गंभीर चोट पहुॅचाये है कि सूचना पर तत्काल दिनॉक 08.09.22 को ग्राम मोहरा में जाकर घेराबंदी कर आरोपीगण 1दिलहरण साहू 2-कमल साहू 3- चिताराम साहू एवं विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर आरोपीयो के कब्जे से हसिया, चाहू एवं डंण्डा जप्त किया गया है।

मामले में जमीन संबंधी विवाद दोनो सगे भाई आरोपी एवं पीडित के मध्य विगत 02 वर्षो से चल रहा है मामला न्यायालय में विचाराधीन है, आरोपी मनहरण साहू के नाम से उसके पिताजी के द्वारा गांव के जमीन को वसियत नामा में किये जाने से दिलहरण साहू विरोध कर रहा था इसी बात पर से लडाई झगडा कर प्राणघातक हमला आरोपीगण मिलकर किये है । डायल-112 के आरक्षक 72 रमेश राठौर के द्वारा मुख्य आरोपी को तत्काल घटना स्थल पर ही अभिरक्षा में लिया गया था आरोपीयो को आज दिनॉक 09.09.2022 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया जावेगा

Back to top button
error: Content is protected !!