छत्तीसगढ़

सक्ती : तलवार लहराकर भयभीत करने वाले आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से तलवार किया गया बरामद..

सक्ती : कंचनपुर मोहल्ला सोसायटी चौक के पास बिट्टु प्रसाद तिवारी एक लोहे की नंगी तलवार हाथ में लेकर लोगो को डरा धमका कर भयभीत करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना सक्ती पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जाकर देखा तो बिट्टू प्रसाद तिवारी एक लोहे की नंगी तलवार हाथ में लेकर लहराते हुए लोगो को डरा घमका कर आतंकित करते मिला

आरोपी बिट्टू प्रसाद तिवारी निवासी सोसायटी चौक सक्ती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नग लोहे की नंगी तलवार बरामद कर आरोपी के विरूध थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 318/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी बिट्टू प्रसाद तिवारी निवासी सोसायटी चौक सक्ती को दिनांक 05.09.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!