छत्तीसगढ़

खेत में काम करने जा रही युवती का रास्ता रोककर, जान से मारने की धमकी देकर उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार….

जशपुर : थाना सन्ना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने दिनांक 02.09.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह दिनांक 29.08.2022 के दिन में लगभग 03 बजे खेत में काम करने जा रही थी, उसी दौरान संजीवन टोप्पो ने उसका रास्ता रोककर अपनी ओर खींचने लगा, प्रार्थिया के मना करने पर जबरदस्ती पास के एक बाड़ी में ले जाकर जान से मार दूंगा कहकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। संजीवन टोप्पो ने प्रार्थिया के साथ दुष्कर्म करने के बाद दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर उसे लोहे का टांगा से मार दूंगा कहा। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सन्ना में धारा 376, 341, 506(बी) भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सन्ना द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये मुखबीर की सूचना पर पता-तलाष कर दबिष देकर आरोपी संजीवन टोप्पो को उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी संजीवन टोप्पो उम्र 39 साल निवासी बहोरा थाना सन्ना* को दिनांक 03.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!