गोदावरी माईन्स मे जिले के स्थानीय ट्रक मालिकों को परिवहन संघ द्वारा कार्य न मिलने पर नाराजगी।
सामाचार
ट्रक मालिकों ने सौपा आवेदन जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधिक्षक को
विगत 12 वर्षों से संबंधित मोहला मानपुर परिवहन संघके ट्रक मालिकों को गोदावरी माइन्स है लेकिन परिवहन कार्य से अपेक्षित हिस्सेदारी न मिलने के कारण ट्रक मालिकों को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहाहै ।जिसका मुख्य कारण माइन्स प्रबंधन द्वारा श्रमिक संघ परिवहन कार्य में हिस्सेदारी बनाया जाना है। विगत तीन वर्ष पूर्व कार्यलय पुलिस अधिक्षक जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़चौकी चौकी को मोहला मानपुर परिवहन संघ के कुछ सदस्यों द्वारा तत्कालिक पदाधिकारियों के खिलाफ मनमानी आर्थिक अनियमितনা तथा पांच वर्ष से आडिट नहीं कराने संबधी एक शिकायती आवेदन दिया गया था, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संज्ञान लेते हुये अविलम्ब निपटाने का आदेश पदाधिकारियों को दिये थे।

लेकिन फिर से तत्काल पदाधिकारियों को उल्टा एक अलग श्रमिक संघ बनाकर तथा राजनीति से माइन्स प्रबंधन के उपर दवाब डालकर परिवहन कार्य में हिस्से दारी प्राप्त कर ली जबकि उनके हिस्से में सीमित ट्रक है बाकी अधिकांश जिले के बाहर के ट्रकों से परिवहन कार्य कराते हैं जिनसे एक निश्चित शुल्क लेते हैं। अतः महोदय जी से निवेदन है बिन्दुवार सुक्ष्मता से जांच कर इसके खिलाफ उचित कार्यवाही करने की कृपा करेंगे ।
बहरहाल परेशान ट्रक मालिकों के आवेदन पर क्या कार्यवाही समय बतलायेगा लेकिन यह सच है कि जिला परिवहन संघ की मनमानी ,अनियमितताओं, परिवहन चुनाव व आडिट को लेकर समय समय पर आवाज उठती रही दबती रही।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।