Newsमोहला

मोतीलाल खंडेलवाल बिजली दुकान के संचालक योगेश खंडेलवाल ने दी नवरात्र व दशहरा पर्व की बधाई।

मोहला।
नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी योगेश खंडेलवाल (मोहला) ने नवरात्र एवं दशहरा पर्व की समस्त नगरवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व धर्म, सत्य, मर्यादा और विजय का संदेश देता है। माँ दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे और क्षेत्र में सुख, शांति एवं समृद्धि का वातावरण बना रहे।

व्यापार से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए श्री खंडेलवाल ने बताया कि उनकी दुकान पर बिजली के सभी आवश्यक सामान सस्ते और उचित दामों पर उपलब्ध हैं। उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम सेवा और गुणवत्ता प्रदान करना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि – “ग्राहक ही हमारे परिवार के समान हैं। हमें अवसर दीजिए, आपकी सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य होगा।”

त्योहारी अवसर पर उन्होंने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में अपनी दुकान पर पधारकर खरीददारी करने की अपील की।

मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!