BREAKING
- पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ग्राम आवास प्रगति सभा में हुई शामिल
डौंडीलोहारादल्लीराजहराबालोद

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विकासखंड डौंडीलोहारा में वार्षिक बैठक एवं गोल्डन एरो अवॉर्ड वितरण समारोह संपन्न

डौंडीलोहारा (बालोद), 30 जुलाई 2025:
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विकासखंड डौंडीलोहारा के तत्वावधान में आज वार्षिक कार्ययोजना बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्काउटिंग गतिविधियों की समीक्षा के साथ आगामी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्री लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने स्काउटिंग को जीवन निर्माण की शिक्षा बताते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और बच्चों के लिए 20 स्काउट-गाइड यूनिफॉर्म प्रदान करने की घोषणा की।

इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा उपाध्याय ने पुरस्कार प्राप्त बच्चों को प्रेरणादायी शब्दों में संबोधित करते हुए कहा,
“आप लोगों ने चिड़िया बनकर जो स्वागत किया, वह अत्यंत हृदयस्पर्शी था। आपको ‘बुलबुल’ नाम इसलिए दिया गया है, क्योंकि आप बुलबुल की तरह ऊँचे आकाश में उड़ान भरें। आज आप राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो रहे हैं, यह इस बात का प्रमाण है कि आपने एक लंबा सफर तय किया है। यह न केवल आपके लिए बल्कि हम सभी शिक्षकों, समाज और पूरे बालोद जिले के लिए भी गर्व का विषय है। आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहें।”

विशिष्ट अतिथि श्री के एल गजेन्द्र (जिला सचिव), श्री नेमसिंह साहू (जिला संगठन आयुक्त – स्काउट), श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर (जिला संगठन आयुक्त – गाइड) तथा श्री दिनेश मालेकर (बीआरसी) की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस आयोजन के दौरान गत दो वर्षों में गोल्डन एरो अवॉर्ड से सम्मानित कुल 85 कब-बुलबुल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह गौरवपूर्ण उपलब्धि संपूर्ण छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक संख्या है, और खास बात यह है कि यह गौरव केवल बालोद जिले के विकासखंड डौंडीलोहारा को प्राप्त हुआ है। यह न केवल विकासखंड, बल्कि जिले और राज्य के लिए भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

इस सफलता से प्रेरित होकर विकासखंड के स्काउटर-गाइडर साथियों में भी नया उत्साह जागृत हुआ है, जो अब योजना बनाकर स्काउट-गाइड बच्चों को उच्चतम पुरस्कारों के लिए तैयार करने हेतु प्रतिबद्ध हो चुके हैं।

कार्यक्रम में यह भी घोषणा की गई कि आगामी तिथियों में डौंडीलोहारा के 40 छात्र-छात्राएं बिलासपुर में आयोजित चतुर्थ चरण की गतिविधियों में भाग लेंगे, जिनमें से कई भविष्य में गोल्डन एरो अवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस दिशा में जिला संगठन का निरंतर मार्गदर्शन प्रेरणास्त्रोत बना हुआ है।

कार्यक्रम के दौरान श्री भोलाराम साहू, श्री परमानंद साहू एवं आनंद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बालोद की सामान्य सदस्यता ग्रहण की, जो संगठन के विकास और विस्तार के लिए एक सराहनीय पहल है।
इस सफल आयोजन को विकासखंड के सभी सक्रिय स्काउटर एवं गाइडर साथियों के अथक परिश्रम एवं समर्पण ने सफल बनाया।
कार्यक्रम का समन्वय विकासखंड सचिव श्री छगन लाल बंसोर द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी अतिथियों, सहभागियों एवं जिला संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी स्काउटिंग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम का मंच संचालन कब मास्टर विजय पटेल ने की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संयुक्त सचिव नोम साहू, जिला मीडिया प्रभारी मिलन सिन्हा वरिष्ठ फ्लॉक लीडर वारूणी दिल्लीवार, रेंजर लीडर कैशरीन बैग, गाइड कप्तान धनेश्वरी सोनवानी, स्काउटर परमानंद साहू, गजेन्द्र खरे, महेश जगनायक,भागवत साहू, बसंती पिंकेश्वर, डीलेश्वरी साहू, चंद्रकला ठाकुर आदि का विशेष सहयोग रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!