News
“संकल्प से सिद्धि” कार्यक्रम खडगांव मानपूर मंडल के न्शक्ति केंद्र में भव्य आयोजनभारतीय जनता पार्टी मनपूर मंडल के खडगांव शक्ति केंद्र में “संकल्प से सिद्धि – विकसित भारत का अमृतकाल” कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रभावशाली चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्षों के ऐतिहासिक, सेवा-समर्पण और जनकल्याणकारी कार्यों की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों को केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया, जल जीवन मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि आदि की जानकारी दी गई। साथ ही यह बताया गया कि किस प्रकार इन योजनाओं ने आमजन के जीवन स्तर में परिवर्तन लाकर एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव रखी है।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता जिला पंचायत सदस्य रेखा कोठारी, भाजपा मंडल महामंत्री घनश्याम कदीयाम् जी, जिन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के नेतृत्व को दृढ़ संकल्प, पारदर्शिता और राष्ट्रहित की भावना से परिपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह कालखंड भारत के इतिहास में “जनकल्याण और राष्ट्रनिर्माण के स्वर्णिम युग” के रूप में जाना जाएगा!
