Newsछत्तीसगढ़मोहला
चैनल पर खास बातचीतहमारे साथचैनल मे जुडकर डी एन टी पब्लिक स्कूल की प्रर्चाय महोदया श्री मति वीणा तिवारी जी ने व सौरभ यादव ने की खास बातचीत..इनका व इनके संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षकाओ व कर्मचारियों का चैनल मे स्वागत सम्मान,।ज्ञान की मां सरस्वती को नमन करते हुये खास बातचीत मे इतना ही कहना चाहेगे कि…शिक्षा जिंदगी का आधार है, शिक्षा उन्नति की कहानी है, शिक्षा के बिना जीवन अधुरा है शिक्षा से हर कार्य संभव, है। चैनल के माध्यम से दर्शको से यह कहना चाहेगे कि, नवीन जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी डीएनटी विद्यालय नया आयाम स्थापित करे, नयी ऊँचाइयों को छुता रहे, व शिक्षा के क्षेत्र मे अपनी पहिचान बनाये।चैनल के खास बातचीत मे शामिल होने के लिये आपका आभार सधन्यवाद।
