
दिनांक 02/05/2025 को थाना मोहला के थाना प्रभारी श्री चंद्रा साहब जी व अनुविभागीय अधिकारी जी श्री हेमन्त भुआर्य द्वारा इस विषय पर गंभीर चर्चा किया गया था, जिसमे कहा गया था कि गांव में बैठकर समस्या का समाधान करिए, गांव के समस्या को ग्राम पटेल सरपंच पंच और ग्राम के लोगों और समाज के लोगों के


साथ ग्राम सभा कर समस्या को सुलझाएं, आज बैठक रखा गया ग्राम हथरेल में ग्राम के सभी महिला पुरुष, एवम सामाजिक लोगों के साथ साथ गांव के धर्मांतरित हुए लोग भी रहे जिनसे शांतिप्रिय चर्चा कर रहे थे वहीं धर्मांतरित हुए लोगों के द्वारा विरोध किया गया, और उनके लोगों के द्वारा गांव के लोगों को और वरिष्ठ जनों को अपमानित किया गया जिसके कारण ग्रामीण ने विरोध जताया, बैठक में उपस्थित मोहला पाना बरस राज के राजा श्री लक्ष्मेंद् शाह जी ग्राम के सरपंच पटेल, ग्राम के सभी, और बजरंगदल के विभाग संयोजक सुनील सोनी, विहिप जिला धर्मप्रसार प्रमुख अभिमन्यु कुमार, प्रखंड महा विद्यालय प्रमुख धनेश सिन्हा बंशी यादव, उरवाही के गायता श्री केजुराम बोगा जी, धर्मेंद्र सोरी भैया, व ग्रामीण सम्मिलित रहे
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट