BREAKING
मृत मुर्गियों के सड़ांध से लोग हुए परेशान, बीमारी फैलने की आशंका बढ़ी…पशु चिकित्सा विभाग की निष्क्रिय... - मोर दुआर, साय सरकार अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने... स्काउटिंग सेवा भावना का अनुपम उदाहरण : डौंडीलोहारा में प्याऊ केंद्र स्थापित कर राहगीरों को राहत पहुँ... मानवता की मिसाल लोगों को पिला रहे है ठंडा पानी जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ने जिला का गौरव बताया शादी में शामिल होने ससुराल गया था युवक, झाड़ियों में मिली लाश शादी में शामिल होने ससुराल गया था युवक, झाड़ियों में मिली लाश मोहला मानपुर के जंगलो मे दिखा दो मुंहा सांप मोहला मानपुर के जंगलो मे दिखा दो मुंहा सांप मोहला मानपुर के जंगलो मे दिखा दो मंह सांप
छत्तीसगढ़मोहला

मोहला अंचल में बारिश व तुफान से जनजीवन हुआ प्रभावित

मोहला मे बारिश व तुफान का असर
आकाशीय बिजली चमकने  से चार लोग हुए बेहोश।
कहीं कहीं पर पेड़ गिरेने से मार्ग रहा बाधित।
टीन टप्पर उड़ने से हुई परेशानी
शादी विवाह  पर परिवार मेहमान व बाराती हुये परेशान।

मोहला मे बारिश व तुफान से जनजीवन हुआ प्रभावित। कहीं पर पेड़ गिरा, टीनटप्पर उड़ा, शादी विवाह हुआ प्रभावित, दुसरे दिन भी हुये बारिश व तुफान से का असर जनजीवन मे देखने को मिला।
मोहला विखं के ग्राम पंलान्दुर मे किसान लोगो का खाता बंटवारे हो रहा था वहीं पर ,आकाशीय बिजली चमकने से 04व्यक्ति घायल हुये मोहला 112की मदद से Itself अविनाश भुआर्य, वाहन चालक रामकुमार मंडावी ने उपचार हेतु मोहला आस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के बाद स्थिति सामान्य है।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!