BREAKING
मृत मुर्गियों के सड़ांध से लोग हुए परेशान, बीमारी फैलने की आशंका बढ़ी…पशु चिकित्सा विभाग की निष्क्रिय... - मोर दुआर, साय सरकार अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने... स्काउटिंग सेवा भावना का अनुपम उदाहरण : डौंडीलोहारा में प्याऊ केंद्र स्थापित कर राहगीरों को राहत पहुँ... मानवता की मिसाल लोगों को पिला रहे है ठंडा पानी जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ने जिला का गौरव बताया शादी में शामिल होने ससुराल गया था युवक, झाड़ियों में मिली लाश शादी में शामिल होने ससुराल गया था युवक, झाड़ियों में मिली लाश मोहला मानपुर के जंगलो मे दिखा दो मुंहा सांप मोहला मानपुर के जंगलो मे दिखा दो मुंहा सांप मोहला मानपुर के जंगलो मे दिखा दो मंह सांप
अंबागढ़ चौकीमोहला-मानपुर

सम्मान समारोह में पहुंचे केदारकश्यप ने किया अम्बागढ़ चौकी के लिए घोषणा

सम्मान समारोह में पहुंचे केदारकश्यप ने किया अम्बागढ़ चौकी के लिए घोषणा

सम्मान समारोह में पहुंचे केदारकश्यप ने किया अम्बागढ़ चौकी के लिए घोषणा
अम्बागढ़ चौकी: टोलागांवब्राह्मणभेड़ी के टोला गांव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप जल संसाधन विभाग जनप्रतिनिधियों के मांग पर विभिन्न घोषणा की।
बांधा बाजार के करीब *टोला गांव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खेल खिलाड़ी सम्मान एवं जनजाति कल्याण संस्था द्वारा जनप्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन की जल संसाधन कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप पहुंचकर विभिन्न जनजातीयों के कल्याण के लिए काम कर रहे, जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया । एवं खिलाड़ियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया ।


जिस आयोजन में *अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत उपाध्यक्ष पवन गुप्ता ने अंबागढ़ चौकी के मोगरा बैराज के कार्यालय व आवासीय परिसर जो कि डोंगरगांव में स्थापित है उसे अंबागढ़ चौकी में स्थानांतरित करने के लिए चर्चा की* एवं मोंगरा अंम्बागढ चौकी को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने के लिए मांग रखी ।
जिस आवेदन निवेदन पर जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह एवं. उपाध्यक्ष पवन गुप्ता के अनुशंसा पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने मोगरा कार्यालय को डोंगरगांव से अंबागढ़ चौकी में स्थापित करने के लिए आस्वस्त किया एवं घोषणा की एवं पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए गार्डन वी अन्य सुविधाओं को विकसित करने हेतु एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर अंबागढ़ चौकी को पुरस्कृत किया । एवं एवं मोंगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने कै लिए मोटूल की स्थापना की जाएगी ।
मोटल पर्यटन को बढ़ावा देने
स्थानीय संस्कृति का अनुभव
मोटल स्थानीय संस्कृति और से संबंधित यात्रियों को स्थानीय संस्कृति का अनुभव करने का मौका दैगी…
कार्यक्रम संचालन पश्चात कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप जी को जिला अध्यक्ष नम्रता सिंह एवं पवन गुप्ता उपाध्यक्ष ने मंत्री जी के घोषणा के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।….. कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री दिलीप वर्मा जिला संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ मोहन जैन जिला अध्यक्ष कमलेश सारस्वत, पूर्व मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी महामंत्री देव कुंभकार भारत भूषण राजपूत उमाकांत बाजपेई सतीश शर्मा आदि बहू संख्या मै कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!