भाजपा स्थापना दिवस एवं डॉ अम्बेडकर जयंती की तैयारी..
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
मोहला मंडल की बैठक समपन्न।
*प्रदेश भाजपा व जिला भाजपानेतृत्व के निदेशानुसार आगामी कार्यक्रम की तैयारियो हेतु मोहला मंडल स्तरीय बैठक अमित श्री वास्तव के नेतृत्व मे ऱखी गई।
इस अवसर पर अमित श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष ने भाजपा स्थापना दिवस से लेकर डां अम्बेडकर जयंती
व मंडल व बुथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला शोसल मीडिया प्रभारी, धोबदंड व दनगढ़ सरपंच, मनोज नेताम, सदानंद तारम, प्रमिला डहरे,
सहित मोहला मंडल के बुथ अध्यक्ष व ज्येष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहे।
आगामी 6अप्रैल से 14 अप्रैल.. से मण्डल से बूथ स्तरीय तक कार्यक्रम का स्थापना दिवस मनाने हेतु भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता बूथ स्तर तक सम्पन्न करने मण्डल अध्यक्ष मोहला ने कार्यक्रम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गईं.


जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट