BREAKING
पानी की समस्या को देखते वार्ड 12व 13में बोर खनन किया गया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का स्थापना दिवस मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में एक ऐतिहासिक और प्रेरणा... भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का स्थापना दिवस मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में एक ऐतिहासिक और प्रेरणा... शासकीयकरण की मांग: सचिवों की हड़ताल को मोहला-मानपुर विधायक ने बताया जायज बालोद नगर पालिका वार्ड क्रमांक 1पाररास में भाजपा स्थापना दिवस मनाया गया अरजपुरी के बेटे CRPF से रिटायर हो कर पहुंचे जवान ग्रामीणों ने फूल हार से किया स्वागत भाजपा पार्षद पुष्पा ईश्वर साहू ने शाला का किया निरीक्षण जस गीत    ...सुविचार.... साहू समाज का किया सम्मान टिचर्स एसोशिएशन ने वित्त मंत्री को भेजा मांग पत्र
छत्तीसगढ़मोहला

डी एन टी के छात्र और शिक्षक का ‘प्रेरणा कार्यक्रम’ के तहत अहमदाबाद के लिए चयन – दल रवाना

डी एन टी के छात्र और शिक्षक का ‘प्रेरणा कार्यक्रम’ के तहत अहमदाबाद के लिए चयन – दल रवाना

मोहला, 02 अप्रैल 2025 – भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शुरू किए गए प्रतिष्ठित ‘प्रेरणा: एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम’ के तहत डी एन टी पब्लिक स्कूल मोहला की छात्रा कुमारी पलक गंधर्व और शिक्षिका कुमारी शिवानी बशिष्ठ का चयन हुआ है। वे इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज अहमदाबाद के लिए रवाना हुए हैं। इस अवसर पर शाला की प्राचार्य श्रीमती बीना तिवारी, सेजेस स्कूल के प्राचार्य सईद कुरेशी, डॉ ओजस्विता, पालकगण व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

‘प्रेरणा’ कार्यक्रम का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को एक सार्थक, अनूठा और प्रेरक अनुभव प्रदान करना है, जिससे उन्हें नेतृत्व गुणों से सशक्त बनाया जा सके। यह कार्यक्रम भारतीय शिक्षा प्रणाली के सिद्धांतों और मूल्य-आधारित शिक्षा को एकीकृत करने की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की आधारशिला है।

यह कक्षा 9 से 12 तक के चयनित छात्रों के लिए एक सप्ताह तक चलने वाला आवासीय कार्यक्रम है, जिसमें देशभर के विभिन्न हिस्सों से हर हफ्ते 20 चयनित छात्र (10 लड़के और 10 लड़कियाँ) भाग लेते हैं। यह एक अनुभवात्मक और प्रेरणादायक शिक्षण कार्यक्रम है, जहाँ विरासत और नवाचार का मेल होता है।

विद्यालय परिवार और स्थानीय समुदाय ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है और चयनित छात्रा एवं शिक्षिका को शुभकामनाएँ दी हैं। विद्यालय ने कहा, “यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि हमारी छात्रा और शिक्षिका इस कार्यक्रम का हिस्सा बन रही हैं। हमें उम्मीद है कि वे यहाँ से सीखकर अपने अनुभवों को विद्यालय में साझा करेंगी और अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेंगी।”

डी एन टी पब्लिक स्कूल मोहला की ओर से इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ!

Back to top button
error: Content is protected !!