BREAKING
पंचायत सचिवों की हड़ताल का 18दिन पूर्ण फिर भी शासन से कोई पहल नहीं जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. विधायक मंडावी के अनुशंसा से विभिन्न निर्माण कार्यों को मिली स्वीकृति डी एन टी के छात्र और शिक्षक का 'प्रेरणा कार्यक्रम' के तहत अहमदाबाद के लिए चयन - दल रवाना डी एन टी में सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषितशत प्रतिशत रहा परीक्षाफल*
Newsछत्तीसगढ़मोहला

जिला मुख्यालय मोहला मे मदिरा दुकान के लिए ग्राम सभा मे हुआ प्रस्ताव

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत जिला मुख्यालय मोहला स्थित सामुदायिक भवन में आज शुक्रवार दोपहर एक बजे ग्राम सभा अध्यक्ष की उपस्थिति में विशेष ग्राम सभा आयोजित किया गया। आयोजित इस विशेष ग्राम सभा में जिला मुख्यालय मोहला में शराब दुकान प्रारंभ किए जाने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है। इस प्रस्ताव पारित किए जाने के दौरान किसी सदस्य ने आपत्ति दर्ज नहीं कियाह है। 2013 में नगरवासियों के विरोध के चलते मोहला में संचालित शराब दुकान को बंद कर दिया गया था। शराब दुकान खोले जाने हेतु सचिव संघ हड़ताल के कारण द्वारा विशेष ग्राम सभा ऱखा गया।जिसमे मोहला मे मदिरा दुकान खोलने हेतु प्रस्ताव पारित हुआ।

वही अब शराब दुकान प्रारंभ होने से मदिरा प्रेमियों में खुशी की लहर है। अवैध शराब बिक्री तथा अन्य राज्यों से अवैध शराब सप्लाई पर लगेगा अंकुश। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मोहला जनप्रतिनिधि गण व नागरिक गण उपस्थित रहे।।

*जिला ब्यूरो- योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!