
नवीन जिला में महिलाओं पर बढ़ता अत्याचार चिंता का विषय-रमेश हिड़ामे
आदिवासी समाज के वरीष्ट रमेश हिड़ामे ने कहा है कि मोहला-मानपूर अं चौकी जिला जनजातिय बहुल्य जिला और यह जिला अनुसूचि जिला के नाम है क्षेत्रवासियों ने मिलकर समस्याओं के सरल निदान हेतु 12दिसम्बर2012को दोपहर 12बजे से ही नवीन जिला की मांग के आंदोलन का शुरूवात किये और 2022में क्षेत्रवासियों को नवीन जिला मोहला मानपूर अं चौकी का सौगात मिला,मावोवाद से धीरे-धीरे मुफ्त होते इस नवीन जिला को क्षेत्रवासी विकास की नींव को सकारात्मक सोंच के साथ लोकतांत्रिक तरीके से मजबूत कर सकते हैं क्योंकि यहां संसाधन की कोई कमी नहीं है जो दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता इस जिले में महिलाओं की जनसंख्या पुरूषों की अपेक्षा अधिक है और सौभाग्य से जिले को भी कलेक्टर महिला, जिला पंचायत

मुख्यकार्यपालन अधिकारी महिला जिलापंचायत अध्यक्ष महिला तीन जनपदों में दो जनपद अध्यक्ष महिला तीन ब्लॉक में दो मुख्यकार्यपालन अधिकारी महिला जिले के ग्राम पंचायतों में आधे से ज्यादा सरपंच महिला बावजूद इसके कि महिलाओं में अत्याचार का ग्राफ बढ़ना बहुत ही चिंतनीय विषय है लगता है लोकतंत्र में जो चार स्तंभ है इनमें समन्वय की कमी है या यूं कहें कि जिम्मेदारों को किसी से कोई मतलब नहीं है? यदि ऐसा ही चलता रहा तो गहरा दंश क्षेत्रवासियों को झेलना पड़ सकता है। जिस भाव से जिला बना उसमें मूल पिछड़ सकते हैंऔर बाजी कोई और मार सकता है।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।