BREAKING
नम्रता सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय का किया शुभारंभ। भाजपा की जिला बैठक मोहला मे संपन्न... भाजपा की जिला बैठक मोहला मे संपन्न... पंचायत सचिवों की हड़ताल का 18दिन पूर्ण फिर भी शासन से कोई पहल नहीं जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज..
छत्तीसगढ़मोहला

*जिला पंचायत का प्रथम सम्मेलन मोहला मेन समपन्न.. ***शामिल हुये सांसद संतोष पांडे व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहु… **दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

सामाचार..

जिला पंचायत का प्रथम सम्मेलन मोहला मे समपन्न..
शामिल हुये सांसद संतोष पांडे व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहु…
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।
कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्यों ने व जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह व उपाध्यक्ष भोजेश शाह व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति गीता घासी साहु वे संबोधित किया।
कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि,मै उपस्थित जनों का सम्मान व स्वागत करती हूं… जिनकी उपस्थिती से यह आयोजन और भी गरिमा मय बन गया है। आज का दिन हम सबके लिए और इस जिले के लिये एक विशेष महत्व रखता है। क्योंकि कि इस जिले की ग्रामीण जनता ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से अपने जिले की नयी नयी गतिविधियों का चयन किया गया है। यह अवसर इस मंच का ही नहीं बल्कि सभी जिले का गौरव बढाने का अवसर है। आप सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ग्राम वासियों जिला के विश्वास व समर्थन से यह जिम्मेदारी सौपती हूं कि जिला पंचायत सिर्फ एक पैदाइशी इकाई नहीं है। बल्कि ग्रामीण विकास व जन सेवा का एक महत्वपूर्ण व मजबूत आधार भी है। यह जिला पंचायत हमारे जिले की सामाजिक धार्मिक व बुनियादी ढांचे की विकास मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाईयेगी। हम सब का महत्वपूर्ण कर्तव्य हैं कि हम सब मिलकर, पारदर्शिता ईमानदारी व समपर्ण के साथ कार्य करे। ताकि हमारे जिले का हर नागरिक विकास के मुख्यधारा से जुड सके।

आज के इस सम्मेलन के माध्यम से हमे यह सुनिश्चित करना होगा कि जिला पंचायत आम जनों कावसहयोग व मदद करे। जहाँ पर सभी को आवास मिल सके, सभी को मान अवसर मिल सके। शिक्षा स्वास्थ्य, स्वच्छता, कृषि, सड़क, जल आपूर्ति व जिले के आमजनों की बुनियादी सुविधाओं को ध्यान मे ऱखते हुये शासन की योजनाओं को लागू करें। मुझे विश्वास है कि सभी सम्मानीय जनों का व निर्वाचित

पदाधिकारियों का इस जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्णतः समर्पित रहेगें। जिले को बेहत्तर बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
मै पुनः आप सभी का हार्दिक बधाई,स्वागत करती हूं। और आशा करती हूं कि मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी जिला पंचायत अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे, पूरा करने मे सफल हो।
कार्य क्रम को संबोधित करते हुए संतोष पांडे नेवकहा कि दुर्ग से विभाजित जिला राजनांदगांव बना कवर्धा बना, सहित खैरागढ़ मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी बना सबने अपने आप मे एक इतिहास लिखा। मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी मे जिला पंचायत सम्मेलन की बधाई। यह इस क्षेत्र के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। जिला चिकित्सा लय के निर्माण के साथ साथ, केन्द्रीय विद्यालय, सभी विभाग के कार्यलय खुलेगें, देश के पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री अटल जी छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के कारण यह स्वरूप इस क्षेत्र मे देखने को मिल रहा है। राजपाठ को लेकर कहा कि” मुखिया सो मुख चाहिए खान पान को एक, पाले पौसे संकल अंग तुलसी सहित विवेक।
अंतिम व्यक्ति तक आवास बिजली सड़क ,पिछड़ा शोषित पीड़ित का विकास करना ही चुने हुए जनप्रतिनिधियों का दायित्व है। गरीबों का कार्य पंचायती राज मे होता है। सभी मिलकर जिले मे विकास की गति को आगे बढायेगे।
नक्सलवाद पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, मार्च 2026तकयह खत्म हो जायेगा। मै सांसद के नाते कहना चाहुंगा कि, लाल आंतक का गढ कहे जाने वाला यह जिला अब तेजी से विकास के लिए जाना जायेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत के,अधिकारी व कर्मचारी गण, जनप्रतिनिधि गण, नागरिकगण,जिला भाजपा, मंडल के पदाधिकारीगण, व पत्रकार उपस्थित रहे।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!