ग्राम पंचायत खडगांव मे बिजली बिल के बकाया राशि को लेकर नवनिर्वाचित पंचो ने नाराजगी जाहिर की है।मामला ग्राम पंचायत खडगांव का।

ग्राम पंचायत खडगांव मे बिजली बिल के बकाया राशि को लेकर नवनिर्वाचित पंचो ने नाराजगी जाहिर की है।
खड़गांव पंचायत 16 लाख का बिजली बिल बकाया मोहला –
मानपुर अं. चौकी जिला अंतर्गत जनपत पंचायत मानपुर के ग्राम पंचायत खड़गाँव में आज निवृत भार सरपंच राजा राम मरापी द्वारा नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचो कि उपस्थीति में विधिवत ग्राम पंचायत के कार्य भार्य सौपा गया जिसमें नौ पदस्त पंच सरपंच द्वारा जानकारी दी गई कि निवृत भार तथा सचिव द्वारा बिजली विभाग कि 16 लाख बिजली बिल देना शेष है। जिसे पूर्व सरपंच द्वारा हमें अंधेरे में रखकर हमें जानकारी नहीं दी गयी बाद में अन्य श्रोत से हमें ज्ञात हुआ कि 14 लाख 34 हजार नल जल योजना तथा गली लाइट का 1 लाख २० हजार रुपये देय विभाग को शेष है।

उपरोक्त घटना के चलते पंचायत प्रतिनिधियो में नाराजगी देखी गयी।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।