छत्तीसगढ़मोहला
जिला मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी जिले के जनपद पंचायत मोहला के अघ्यक्ष पद पर श्रीमति गैंदकुंवर ठाकुर भाजपा से 8-7 निर्वाचित हुई।उपाध्यक्ष पद पर श्री अगनूराम कुमेटी क्रांग्रेस से8-7से निर्वाचित हुए।निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने सभी जनपद सदस्यों का व क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, क्षेत्र के विकास के लिये कार्य करेंगे।उल्लेखनीय बात दोनो की जीत मे देखने को जो मिली वह जीत के दोनो का 8-7रहा।
