महावीर साहू जनपद प्रत्याशी को मिल रहा है आपार जन समर्थन

डौंडीलोहारा
डौंडी लोहारा,,जनपद पंचायत चुनाव के इस महासंग्राम में जनपद पंचायत की चुनाव जोरों पर है व क्षेत्र क्रमांक 18में तीन प्रत्याशी इस चुनावी मैदान में है जिसमें से डोमेन्द्र राजपूत,योगेन्द्र तिवारी,व महावीर साहू जो इस महासंग्राम में मैदान में है महावीर साहू लगातार सघन जन संपर्क कर अपने मतदाताको से निरंतर निवेदन कर रहे है व क्षेत्र चिल्हाटी, बड़गाव,भेड़ी, धनगांव,ऊरेटा,कसही व शास्त्री नगर में आपार जनसमर्थन मिल रहा है क्योंकि क्षेत्र में महावीर साहू अपने बेहतरीन व्यक्तित्व के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में उसकी पहचान व लोकप्रियता बहुत है व अपने जीवन के बेहतरीन सरपंच पद में जीत हासिल कर सरपंच पद के दायित्व का निर्वहन बखुबी निभाया व गांव में विकास के बेहतरीन मिसाल कायम की जिसके फलस्वरूप जनपद सदस्य के हाईप्रोफाइल सीट जनपद चुनाव में जनपद अध्यक्ष जयलाल मालेकर को कड़ी टक्कर देकर विजयी हुए थे तभी से उनकी पहचान बड़े बड़े नेताओं का ध्यानाकर्षण करने में आगे रहे यही वजह है की आज महावीर साहू इस जनपद चुनाव में आपार जन समर्थन पाते चुनाव में अपनी जीत हासिल करेगें