अंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर
विचारपुर के ग्रमीण मजदूर गांव की ओर रवाना…
थाना चिल्हाटी के गांव विचारपुर के मजदूर ग्रामीणों को महाराष्ट्र के गुलहल्ली गांव मे रोके गये ग्रामीणो को सकुशल बरामद कर वापिस गांव की ओर रवाना किया गया।
जिला धाराशिव महाराष्ट्र के थाना तुलजापुर अंतर्गत गुलहल्ली गांव में थाना चिल्हाटी के गांव विचारपुर के मजदूर ग्रामीणों को मजदूर ठेकेदार द्वारा रोक लिया गया था जिसे पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक झा के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डीसी पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री ताजेश्वर दीवान के द्वारा जिला पुलिस धाराशिव महाराष्ट्र से संपर्क स्थापित कर रोके गए ग्रामीणों को सकुशल बरामद कर वापिस गांव की ओर रवाना किया गया।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।