BREAKING
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण पालकों व शिक्षकों की पहल से पुतरगोंदी कला के बच्चों को ट्रेक शूट वितरण...
अंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

ऑन लाइन मोबाइल के माध्यम से ठगी करनेवाले अपराधियो पर बड़ी कार्यवाही..

दिनांक 25.11.24

💥 जिला मोहला मानपुर अ.चौकी पुलिस के द्वारा किया गया ऑनलाईन मोबाईल के माध्यम से ठगी करने वाले अपराधीयो पर बड़ी कार्यवाही।

💥 जिला मोहला मानपुर अ.चौकी पुलिस के द्वारा ऑनलाईन मोबाईल फोन के माध्यम से साईबर ढगी करने वाले आरोपीगण को किया गया बिहार से 02 आरोपीयो को किया गया गिरफतार।

💥 आरोपीगण के द्वारा अपने गिरोहो के साथ मे झारखंड एवं बिहार से लगे बार्डर पर रहते थे सक्रिय और बार्डर का फायदा उठाकर करते थे साईबर ठगी करने के अपराध को घटित ।

💥 आरोपीगण के द्वारा लोगो के मोबाईल में भेजा जाता था एक लिंक मोबाईल धारको के द्वारा लिंक खोलने पर कर लिया जाता था लोगो का मोबाईल हैक ले लिया जाता था सभी ओटीपी अपने मोबाईल पर किया जाता था ठगी जैसे अपराध को घटित ।

💥 आरोपीगण के कब्जे से किया गया है 04 नग साईबर ठगी में उपयोग किये जाने वाले मोबाईल फोन ।

💥 आरोपियो के विरुद्ध किया गया धारा 318 (4).3 (5) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अतर्गत किया गया कार्यवाही।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अ.चौकी श्री यशपाल सिह (भा. पु. से) के निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर (भा. पु. से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवचरण पटेल, पुलिस अनुविभागिय अधिकारी अम्बागढ़ चौकी श्री ताजेश्वर दिवान के मार्ग दर्शन में विशेष टीम का गठन करते हुए घटना के सबंध में सभी पहलुयो पर सुक्ष्म जॉच करते हुए एवं मोबाईल टावर लोकेशन के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के अज्ञात आरोपियो के बारे में पता साजी कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो को गिरफतार किया गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण दिनांक 14.10.24 को प्रार्थी दीलीप कुमार पिता स्व. रामलाल गुप्ता 59 साल साकिन गुप्ता चौक वार्ड न 15 अ.चौकी थाना अ.चौकी जिला मोहला मानपुर अ.चौकी के द्वारा थाना मे उपस्थित आकर अपने साथ में ऑनलाइन के माध्यम आरोपी द्वारा विभिन्न मोबाईल नंबरों के द्वारा 09,90,010 रूपये का ठगी होने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी मोबाईल के मोबाइल नंबरों के धारक के पता तलाश किये जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए त्वरित रूप से एक ठीम गठित किया गया और आरोपी पता तलाश हेतु बिहार झारखड की ओर रवाना किया गया जहा आरोपी मोबाईल धारक का पता तलाश कर थाना चंन्द्रमंडी जिला जमुई बिहार पुलिस के सहोयग से ग्राम रांगाटाड मे रेड मारकर ऑनलाईन ठगी करने वाले 01 बिपीनदास पिता मुकेश दास उम्र 19 साल साकिन रांगाटाड थाना चन्द्रमंडी जिला जमुई राज्य बिहार 02 संदीप कुमार दास पिता स्व. फुलेश्वर दास उम्र 21 साल साकिन रांगाटाड थाना चन्द्रमंडी जिला जमुई राज्य बिहार को पकड गया जिनसे पुछताछ करने पर बताया गया कि आरोपीगण अपने सहयोगी रविदास के साथ मे मिलकर प्रार्थी के मोबाईल को हैक करके प्रार्थी के खाता से करीबन 09,90,010 रूपये का ऑन लाईन के माध्यम से ठगी किया गया है। आरोपीगण एक साथ अपने अन्य सहयोगीगणो के साथ में झारखड एवं बिहार से लगे बाडर पर सक्रिय रहकर ऑनलाईन मोबाईल के माध्यम से ठगी के अपराधो को घटित किया जाता है। आरोपीगण के सहयोगी के द्वारा फर्जी तरिके से सिम जारी कर एवं ठगी किये जाने के लिए फर्जी लिंक एप बनाकर आरोपीगण को प्रदाय किया जाता था जिसके माध्यम से आरोपीगण के द्वारा लोगो के नम्बरो पर भेजा जाता था और लिंक को खोलने पर लोगो के मोबाईल को हैक करके लोगो के मोबाईल में आने वाले बैंक से सबंधित ओटीपी को अपने मोबाईल मे फारर्वड कर साईबर के अपराध को घटित किया जाता था। आरोपीगण के कब्जे से साईबर के अपराध को घटित किये जाने में उपयोग किये जाने वाले 04 नग मोबाईल फोन को किया गया जप्त आरोपीगण को किया गया गिरफतार भेजा गया न्यायिक रिमांड पर ।

उक्त कार्यवाही मे सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक राजीव तिवारी, निरीक्षक संजय यादव, सउनि ज्ञानेंद्र साहू, सउनि मनोज शुक्ला, प्रधान आर. राजेश पाटले, आरक्षक 343 ओमप्रकाश चंन्द्रा, म.आर.- 342 रूषाली कश्यप, म. आर.- 339 ज्योति टोप्पो का विषेश योगदान रहा

Back to top button
error: Content is protected !!