Newsमोहला-मानपुर
फर्जी दस्तावेज बना, बेची जमीन, दलाल पर केस दर्ज..
। फर्जी दस्तावेज बना बेची जमीन, दलाल पर केस दर्ज
मोहला/खडगांव
खड़गांव इलाके में फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की बिक्री करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी जमीन दलाल पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। पीड़ित बृजभूषण देशमुख ने पुलिस को बताया कि ग्राम मुरारगोटा में उनके भतीजे के नाम 15 एकड़ जमीन है। जिसे जमीन दलाल संजय मिश्रा ने फर्जी दस्तावेज के माध्यम से 13 लाख रुपए में अन्य व्यक्ति को बेच दिया। वहीं राजस्व रिकार्ड में भी खरीददार का नाम दर्ज करा दिया गया दी है। इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने राजस्व से दस्तावेज एकत्रित किए। जिसमें फर्जी ढंग से जमीन को बेचने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी संजय मिश्रा पर धारा 420 के तहत कुम अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट