अपर कलेक्टर ने किया खडगांव तहसील का आकस्मिक निरीक्षण..
– अपर कलेक्टर ने किया खड़गांव तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण
– लोक सेवा केंद्र में चल रहे कार्यों का किया मूल्यांकन मोहला 20 नवंबर 2024। अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र सिंह पाटले ने आज तहसील कार्यालय खड़गांव पहुंचकर तहसील स्तर पर चल रहे कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण, लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व से संबंधित प्रकरण का निराकरण बेहद गंभीरता पूर्ण और पारदर्शिता के साथ करना
सुनिश्चित करें। उन्होंने इस दौरान तहसील कार्यालय के विभिन्न कक्ष में पहुंचकर संधारित रिकॉर्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी प्रकार के रिकॉर्ड को विधिवत संधारित करने निर्देशित किया। इस दौरान तहसील कार्यालय में आए हुए पक्षकारों से बात कर उनकी समस्या से रूबरू हुए। उपस्थित राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पक्षकारों को समय पर उनकी समस्या से निदान दिलाने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने यहां संचालित लोक सेवा केंद्र पहुंचकर लोक सेवा केंद्र के कार्यों का मूल्यांकन किया। उन्होंने लोक सेवा केंद्र संचालक को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा केंद्र एक आवश्यक सेवा केंद्र है। लोक सेवा केंद्र में आने वाले सभी नागरिकों को उनके द्वारा मांगी गई सेवा को समय सीमा में प्रदाय करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित सेवा शुल्क ही हितग्राहियों से लिया जाए।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट