BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
छत्तीसगढ़मोहला

जिला स्तरीय शांति समिति की पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला मे समपन्न हुई बैठक..

सामाचार..
जिला- मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी

दिनांक- 19/11/2024

जिला स्तरीय शांति समिति की पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला में सम्पन्न हुई बैठक।

सभी समाज के बीच आपसी सामंजस्य व सौहार्द बनाये रखने की गई चर्चा।

नाबालिक बच्चों बढ़ते नशाखोरी व आपराधिक प्रवृत्ति से बचाने सामाजिक स्तर पर जागरूकता लाने की गई अपील

पुलिस अधीक्षक  वाय पी सिंह (भापुसे) जिला मोहला मॉनपुर अं चौकी द्वारा


पुलिस अधीक्षक कार्यालय मीटिंग हाल मोहला में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय  वाय पी सिंह (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  देवचरण पटेल (ऑप्स) द्वारा अपना स्वयं का परिचय देते हुए उपस्थित सभी सदस्यों का परिचय लिया गया, बैठक आहूत करने का मुख्य उद्देश्य समाज मे आपसी सामंजस्य व सौहार्द्र बनाये रखने, नशा के विरुध्द समाज मे जनजागृति पैदा करने, सोशल मीडिया के माध्यम से असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रामक बातों व अफवाहों से बचने लोगों को जागरूक करने, सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मृत्युदर को कम करने यातायात नियमो का पालन करने, समाज के ऐसे व्यक्ति को चिन्हांकित करने जो शांति भंग करते हैं, आपराधिक कृत्यों में संलिप्तता रहती है उनको सामाजिक स्तर पर समझाईस देने किसी प्रकार का संरक्षण नही देने, आदिवासी समुदाय को स्वयं के उपयोग हेतु सीमित मात्रा में कच्ची शराब बनाने की छूट के आड़ में अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध


कार्यवाही करना बताते हुए सुझाव मांगा गया, शांति समिति के सदस्यों ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने व नशा की हालत में, बिना हेलमेट / बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही, धर्मपरिवर्तन गौ तस्करी, के विरुद्ध कड़ाई से कार्यवाही करने तथा क्षेत्र के ग्रामों में होने वाले साप्ताहिक बाजारों में ज्यादा संख्या में पुलिस बल लगाने की मांग रखे हैं। मॉनपुर क्षेत्र में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए यातायात बल की मांग रखी गई। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में ओमप्रकाश चांडक मॉनपुर, नारायण खंडेलवाल मोहला, संजय जैन मोहला, गुरुदयाल साहू मोहला, खोरबाहरा यादव मोहला, चैतराम जुरेसिया, मदन साहू मॉनपुर, श्रीराम भगवान चंद्रवंशी कोरवा, मिर्जा नूर बेग मोहला, टेकराम भारद्वाज सोनसाय टोला, टोमन सोनवानी भृरिटोला, राजेश सिंगी अंबागढ़ चौकी, शोभा शंकर त्रिपाठी अंबागढ़ चौकी, टेकराम भंडारी आमाडुला, तुलाराम सिन्हा गिधाली, ए के महेश्वरी मॉनपुर, उमाकांत बाजपेयी मॉनपुर, राकेश मंडावी ककईपार, बिसाहू राम, स्वर्णकुमार कौशिक, मानुराम मालेकर मोतीपुर मोहला,

उमाशंकर बाजपेयी मोहला, खेमलाल खमटोला सम्मिलित हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!