धान उपार्जन केन्द्र मोहला सोसाइटी मे धान खरीदी का शुभारंभ
मोहला के किसान घासु राम साहु ने बेचा धान…
पहली बोहनी.. हुई धान.. की।
मोहला..
मोहला के धान उपार्जन केन्द्र मे किसानो की धान खरीदी की गई। पूजा अर्चना कर किसान का धान तौला गया। किसान घास राम साहु ने बताया कि, मुझे समय पर टोकन व बारदाना दिया गया । सौभाग्य की बात है कि, मै सर्वप्रथम किसान के रूप मे धान बेचने का अवसर मिला।
सेवा सहकारी समिति मोहला के प्रबंधक ने धान खरीदी व्यवस्था को लेकर कहा कि,। खरीदी को लेकर व्यवस्था चाक चौबंद कर लिया गया है।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।