BREAKING
नम्रता सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय का किया शुभारंभ। भाजपा की जिला बैठक मोहला मे संपन्न... भाजपा की जिला बैठक मोहला मे संपन्न... पंचायत सचिवों की हड़ताल का 18दिन पूर्ण फिर भी शासन से कोई पहल नहीं जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज..
मोहलाराजनंदगाँव

जिला पंचायत गीता घासी साहु पहुंची महाराष्ट्र राज्य के देवरी विधान सभा चुनाव प्रचार मे

महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के लिए पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू
देवरी विधान सभा भाजपा प्रत्याशी
संजय पुर्राम की जीत सुनिश्चित करने
विभिन्न ग्रामो मे प्रचार..
मोहला/राजनांदगांव।         जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू   अपने साथियों के साथ महाराष्ट्र विधानसभा मे चुनाव प्रचार कर रही है। अध्यक्ष गीता घासी साहू आमगांव- देवरी विधानसभा छेत्र के भाजपा प्रत्याशी  संजय पुराम जी को जीत सुनिश्चित के लिए ग्राम गणुटोला, कड़ीकसा, अडमागोंदी, इस्तारी, धमदीटोला, माँगाटोला, काकोड़ी सहित विभिन्न ग्रामो मे भाजपा प्रत्याशी संजय पुराम के साथ समर्थन मे चुनाव प्रचार प्रसार कर रही है।


राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने भाजपा सरकार की उपलब्धियो को बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया जिसमे भाजपा ने अपने इस संकल्प पत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। संकल्प पत्र में बीजेपी ने महिलाओ को हर महीने 2100 रुपए देने की बात कही है। पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की और युवाओं को 25 लाख नौकरियां देने के वादा किया है।
गीता साहू ने आगे कहा कि , भाजपा जो संकल्प पत्र लेकर आए हैं, उसमें 25 प्रमुख मुद्दे हैं। लाडली बहन योजना और वृद्धावस्था पेंशन में हम बढ़ोतरी कर रहे हैं। किसानों के ऋण माफ और किसान सम्मान निधि को 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करेंगे। 10 लाख प्रतिभावान छात्रों को मासिक 10 हजार रुपये का मानदेय देंगे। 45 हजार गांवों में रास्ते बनाए जाएंगे। आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा किया जाएगा और उनका मासिक वेतन 15 हजार रुपये तक बढ़ाया जाएगा।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!